logo

ब्राजील में 40 करोड़ में बिकी भारतीय नस्ल की गाय,पशुओं की नीलामी में नया रिकार्ड

ये समाचार बड़ी शान के साथ वायरल हुआ है कि भारतीय गाय की विदेशों में इतनी कीमत है
लेकिन कॉपी पेस्ट की भेड़चाल में किसी ने इसका करुण पक्ष नहीं देखा समझा

दरअसल इस नेल्लोर गाय की कीमत इसके दूध दही के लिए नहीं वरन इसके मांस के लिए है
इस प्रजाति के बछड़ों का गोश्त हाई लेबल का लक्जरी आयटम है जो कि लाखों रुपिये प्रति kg तक बिकता है

तो भाई अपनी गौ माता के गोश्त की कीमत के लिए भी गौरव अनुभव किया जा सकता है क्या ?

मुझे तो खुशी होती कि यदि हमारी भारतीय गाय की कीमत विदेशों में दो कौड़ी की होती इस भय से कि इसका गोश्त खाने से बीमारी फैल जाती है

0
0 views